जयपुरः रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश को लेकर ATC की इजाजत मिलने के बाद ड्रोन उड़ा. एक्सेल वन कंपनी ने 2600 फीट तक ड्रोन उड़ाया. करीब 30 मिनट तक ड्रोन उड़ाकर प्रेक्टिस की गई. कंपनी अब दो ड्रोन के माध्यम से कृत्रिम बारिश करवाएगी. ड्रोन में करीब आधा किलो सोडियम क्लोराइड डाला गया.
कंपनी की मानें तो बांध क्षेत्र में करीब 0.8 एमएम बारिश हुई. कंपनी ने कहा कि क्लाउड तेजी से आगे बढ़ते रहे इससे परेशानी हो रही है. ऑपरेटर पूरना दत्तासाई नाडिकाटला, कुंभा शिव अंजययुलु ने ड्रोन उड़ाया.
मौसम वैज्ञानिक कल्याण चक्रवर्ती ने मौसम की जानकारी दी. पूरी प्रक्रिया चीफ क्लाइमेट सॉल्यूशंस ऑफिसर शशान तामन के निर्देशन में हुई. जेनेक्स AI के सहयोग से कृत्रिम बारिश का पहला प्रयास रहा.