जयपुर : RAS एसोसिएशन की पेन डाउन हड़ताल समाप्त हो गई है. RAS एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि सारे संघों के साथ बैठक हुई. सीएम से मुलाकात हुई, सकारात्मक माहौल में वार्ता हुई.
कड़ी धाराएं लगाकर सजा दिलाने पर सहमति हुई है. फील्ड के अधिकारियों को गन मैन और एम्प्लाइज प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की गई है. समन्वय समिति का गठन हुआ है. सचिवालय कर्मचारी संघ कोऑर्डिनेशन करेगा. मसौदा तैयार करके सरकार को देंगे.
बैठक के बाद मांगों को पूरा कराने के लिए समय मांगेंगे. 16 दिसंबर को हम फिर मिलेंगे. अभी हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी गई है. कार्य न होने पर 30 दिन बाद फिर कार्य बहिष्कार होगा.
#Jaipur: RAS एसोसिएशन की पेन डाउन हड़ताल समाप्त
— First India News (@1stIndiaNews) November 15, 2024
RAS एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा- 'सारे संघों के साथ बैठक...#RASAssociation #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/LYK0y4H3nO