जयपुर: उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर RAS एसोसिएशन में आक्रोश है. RAS एसोसिएशन ने CMO में मुलाकात की. CM के ACS शिखर अग्रवाल से मुलाकात की. ACS होम आनंद कुमार से भी मुलाकात की. आरोपी देवली उनियारा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग है.
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मारा था. RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि अगर आज शाम तक गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कल से RASअधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे.
नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने के प्रकरण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से RAS एसोसिएशन पदाधिकारी मिले. एसडीएम को सुरक्षा दिलाने की मांग की है. साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन हड़ताल कराएंगे.
SDM को थप्पड़ मारने के प्रकरण को लेकर निर्वाचन विभाग का सख्त रुख है. संबंधित SDM को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए है. मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से हंगामा करने का आरोप है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि आज राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. देवली उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, सलूम्बर, रामगढ़, खींवसर के लिए उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं.