जयपुर: RAS महेंद्र प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. महेंद्र प्रताप केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अतिरिक्त निजी सचिव बने. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के RAS महेंद्र प्रताप काबिल ऑफिसर हैं.
महेंद्र प्रताप RVPNL सचिव, परिवहन उपायुक्त समेत कई प्रमुख पदों पर सेवाएं दे चुके है. हाल ही में गठित स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल में उन्हें सचिव बनाया गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग में निदेशक (अराजपत्रित) का भी अतिरिक्त्त जिम्मा संभाल रहे.
#Jaipur: RAS महेंद्र प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी
— First India News (@1stIndiaNews) September 5, 2024
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अतिरिक्त निजी सचिव बने महेंद्र प्रताप, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के RAS महेंद्र प्रताप हैं काबिल ऑफिसर...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas @rituraj9999 pic.twitter.com/5Q3htWfH0y
बाड़मेर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एकमात्र ऐसे अधिकारी है, जो टेरिटोरियल आर्मी में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर अपनी सेवाएं दे रहे है. साथ ही RAS महेंद्र प्रताप सिंह आईआईएम अहमदाबाद के भी एकमात्र एलुमिनाई है. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की सिफारिश पर कार्मिक विभाग ने महेंद्र को रिलीव किया.