RAS अधिकारियों को मिली बड़ी राहत, अब 31 जनवरी तक भर सकेंगे ACR

जयपुरः RAS अधिकारियों को बड़ी राहत मिली है. 2021-22 से उसके बाद की ACR यदि नहीं भरी तो RAS अधिकारी वह भी भर सकेंगे. जो कि RAS अधिकारियों के लिए बड़ी राहत है. 

काफी संख्या में है ऐसे अधिकारी जिन्होंने पिछले वर्षों की ACR नहीं भरी है. ऐसे में इसके चलते उन्हें प्रमोशन में दिक्कत आती है. अब 31 जनवरी तक RAS अधिकारी ACR भर सकेंगे. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है.