जयपुरः RAS अधिकारियों को बड़ी राहत मिली है. 2021-22 से उसके बाद की ACR यदि नहीं भरी तो RAS अधिकारी वह भी भर सकेंगे. जो कि RAS अधिकारियों के लिए बड़ी राहत है.
काफी संख्या में है ऐसे अधिकारी जिन्होंने पिछले वर्षों की ACR नहीं भरी है. ऐसे में इसके चलते उन्हें प्रमोशन में दिक्कत आती है. अब 31 जनवरी तक RAS अधिकारी ACR भर सकेंगे. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है.
#Jaipur: कार्मिक विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 11, 2025
RAS अधिकारियों को दी बड़ी राहत, 2021-22 से उसके बाद की ACR यदि नहीं भरी, तो वह भी भर सकेंगे RAS अधिकारी.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/5kHbNJErt1