अजमेर: RPSC ने RAS भर्ती परीक्षा 2023 की अंतिम चरण के साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी हैं. 24 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025 तक साक्षात्कार होंगे. जनसम्पर्क अधिकारी भर्ती-2024 के लिए भी साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है.
PRO भर्ती के इंटरव्यू 25 और 26 सितंबर 2025 को होंगे. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां लाना अनिवार्य है. सभी मूल दस्तावेज व फोटोकॉपी साथ लानी होगी.
नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और फोटो पहचान पत्र लाना जरूरी है. आवश्यक दस्तावेज बिना अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. साक्षात्कार पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.