जयपुर: राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 106 अधिकारियों के तबादले किए है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए. महेंद्र कुमार खींची को संयुक्त शासन गृह,अपील लगाया. रजनी सी सिंह को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग लगाया. छोगाराम देवासी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, उदयपुर लगाया. नरेंद्र सिंह पुरोहित को CEO जिला परिषद, सीकर लगाया. मुरलीधर प्रतिहार को राजस्व अपील अधिकारी कोटा लगाया.
शंभुदयाल मीणा को CEO जिला परिषद, झालावाड़ लगाया. डॉ.प्रिया बलराम शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त JDA जयपुर लगाया. हरिराम मीणा को CEO जिला परिषद, सवाई माधोपुर लगाया. नरेंद्र पाल सिंह को ADM सतर्कता, श्रीगंगानगर लगाया. वीरेंद्र सिंह चौधरी को ADM श्रीगंगानगर लगाया. हरिसिंह मीणा को रजिस्ट्रार बीकानेर विश्वविद्यालय लगाया. सुरेश कुमार खटीक को राजस्व अपील अधिकारी,चित्तौड़गढ़ लगाया. प्रकाशचंद अग्रवाल- CEO,जिला परिषद,सिरोही लगाया. महेंद्र सिंह यादव- SDM सांभरलेक (जयपुर ग्रामीण) लगाया.
#Jaipur: 106 RAS अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश #RajasthanWithFirstIndia #RASTransfer @RajGovOfficial @RajCMO @rituraj9999 pic.twitter.com/7rqrU0jTnk
— First India News (@1stIndiaNews) March 4, 2024
विनोद कुमार- उप निदेशक स्थानीय निकाय उदयपुर लगाया. गरिमा लाटा- प्रोटोकॉल अधिकारी,GAD लगाया. कंचन राठौड़- उप सचिव एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी,JDA जोधपुर लगाया. शीलावती मीणा- सहायक निदेशक,स्थानीय निकाय विभाग जयपुर लगाया. रतनलाल योगी- ADM,जोधपुर लगाया. शारदा चौधरी- आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर लगाया. अनिता धरतवाल- भूमि अवाप्ति अधिकारी,UIT सीकर लगाया. अरविंद शर्मा- SDM मनोहरथाना लगाया. मनमोहन मीणा- ADM,लालसोट लगाया. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए.