भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हार के बाद विपक्ष की बड़ी साजिश

नई दिल्ली: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हार के बाद यह विपक्ष की बड़ी साजिश है. उम्मीद थी कि ये लोग टूलकिट का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

टूलकिट वालों को देश से मतलब नहीं है. कांग्रेस आर्थिक अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है. देश को आर्थिक रूप से अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस को मोदी के बाद अब हिंदुस्तान से नफरत करने लग गई है.

हिंडनबर्ग वाले भारत विरोधी एजेंडा चलाते हैं. शेयर बाजार को क्रैश कराने की साजिश है. देश का शेयर बाजार सुरक्षित और स्थिर है. आरोपों का जवाब SEBI प्रमुख ने दिया है. हिंडनबर्ग को नोटिस दिया गया है. हिंडनबर्ग का ये बम फुस्स निकला. टूलकिट वालों को देश ने जवाब दिया है.