IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से रविंद्र जड़ेजा हुए आउट, वजह आई सामने

नई दिल्लीः भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि मैच में इंडिया का एक चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला. और वो था रविंद्र जड़ेजा का टीम मे नहीं होना. जिसको लेकर अब वजह सामने आ गयी है. 

बीसीसीआई द्वारा जड़ेजा को लेकर कहा गया कि रवींद्र जड़ेजा पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन महसूस कर रहे थे. और वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम रवींद्र जड़ेजा के बल्लेबाजी या गेंदबाजी के प्रति आश्वस्त नहीं थे. साथ ही हम परिस्थितियों से काफी वाकिफ हैं हम यहां कुछ बार आ चुके हैं. हमें बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत है. हम जानते हैं कि हालात के मुताबिक बल्लेबाजी करना चुनौती होती है लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने 1 स्पिनर को जगह देते हुए अश्र्विन को टीम का हिस्सा बनाया है. जड़ेजा की जगह रवि अश्र्विन को टीम में शामिल किया गया है.