नई दिल्लीः आईपीएल की टॉप टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का धोनी के बाद कमान कौन सभांलेगा इसको लेकर अब साफ हो गया हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में सीजन का खिताब जीता हैं. और इसके बाद से ही टीम के कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं. टीम के खिलाड़ी रायडू ने एक बयान में इस बात का खुलासा कर दिया हैं कि अगला कप्तान कौन होगा.
रायडू ने कहा कि गायकवाड़ के पास टीम के लिए एक साल से अधिक समय तक कप्तानी करने का बड़ा मौका हैं. धोनी ने उन्हे अच्छी तरह से तैयार किया हैं. भारतीय टीम भी उनका पूरा उपयोग करेगी वह सभी प्रारुप खेलने वाले खिलाड़ी हैं. बता दें ऋतुराज को चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है.
घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र टीम के कप्तान हैं गायकवाड़ः
घरेलू क्रिकेट में गायकवाड़ ने महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करने के अलावा महाराष्ट्रा प्रीमियर लीग MPL के पहले सीजन में पुणेरी बप्पा टीम की भी कप्तानी की. वहीं इसबार के आईपीएल सीजन में खिलाड़ी ने अपने बल्ले से तूफान मचाया था. जिसको लेकर खूब प्रशंसा भी की गयी थी. लास्ट सीजन में गायकवाड़ के बल्ले से 500 से भी अधिक रन देखने को मिले.