RBI ने बैंकों में ₹2,000 के नोट बदलने की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 7 अक्टूबर त​क कर सकते चेंज

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज एक बयान में कहा कि बैंकों में 2,000 रुपये के नोट बदलने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. आरबीआई ने कहा कि ₹2,000 के नोट बदलने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी वैध रहेंगे. जिसमें पिछली समयसीमा आज की थी.

बैंक 8 अगस्त से एक्सचेंज के लिए ₹ 2,000 के नोट स्वीकार करना बंद कर देंगे. हालांकि, लोग आरबीआई के 19 कार्यालयों में तब तक ₹2,000 के नोट बदल सकते हैं. नोट भारतीय डाक द्वारा आरबीआई के 'निर्गम कार्यालयों' को डाक द्वारा भी भेजे जा सकते हैं.

आरबीआई ने कहा कि उसे 19 मई तक प्रचलन में मौजूद कुल ₹3.56 लाख करोड़ में से ₹​​3.42 लाख करोड़ मूल्य के ₹ 2,000 के नोट प्राप्त हुए हैं. इससे 29 सितंबर तक प्रचलन में केवल ₹0.14 लाख करोड़ मूल्य के ₹2,000 के नोट बचे हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि 19 मई को प्रचलन में मौजूद ₹2,000 के 96 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गए हैं.