होम, कार लोन... EMI पर कोई असर नहीं, RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीतियों की बैठक संपन्न  हो गई है.RBI की मौद्रिक नीति समिति की 3 दिवसीय बैठक आज संपन्न हुई. RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. 5.5 प्रतिशत पर ही दरें स्थिर रहेंगी. 

लेकिन इसका होम, कार लोन, EMI पर कोई असर नहीं होगा. इस साल RBI रेपो रेट में 1.00 प्रतिशत की कटौती कर चुका है. जिसको लेकर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जानकारी दी.