VIDEO: आरसीए एडहॉक कमेटी के बड़े फैसले, पूर्व रणजी खिलाड़ियों की पेंशन होगी शुरू, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी ने पूर्व रणजी खिलाड़ियों की पेंशन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. लंबे समय से खिलाड़ियों की पेंशन बंद थी और बार-बार यह मामला उठ रहा था. अब फरवरी महीने से खिलाड़ियों को पेंशन मिलनी फिर शुरू हो जाएगी. भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी की अध्यक्षता में हुई एडहॉक कमेटी की मीटिंग में और भी कई अहम फैसले लिए गए.

राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी मीटिंग आज सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी पर आयोजित हुई. कन्वीनर जयदीप बिहाणी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में धनंजय सिंह खींवसर, विमल शर्मा, धर्मवीर सिंह, रतन सिंह व हरीश सिंह शामिल हुए. पिछले कुछ समय से बिहाणी, धनंजय व रतन सिंह में खींचतान चल रही थी और सार्वजिनक बयानबाजी भी हो रही थी, लेकिन आज मामला शांत नजर आया. हालांकि आज की मीटिंग में जयदीप व धनंजय सिंह आमने-सामने बैठे थे, लेकिन कोई गर्मागर्मी नहीं हुई. इस मीटिंग में आरसीए के आगामी घरेलू सत्र को लेकर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण फैसले भी किए गए.

- आरसीए एडहॉक कमेटी की मीटिंग शांतिपूर्ण संपन्न
- एडहॉक कमेटी ने मीटिंग में लिए कई अहम फैसले
- पूर्व रणजी खिलाड़ियों की पेंशन फिर से होगी शुरू
- फरवरी महीने से खिलाड़ियों को फिर से पेंशन मिलेगी
- खिलाड़ियों को सिर्फ एक बार पेंशन मिली थी आरसीए से
- फिर लंबे समय से पेंशन बंद ही पड़ी थी
- एडहॉक कमेटी सदस्य रतन सिंह ने उठाया पेंशन का मामला
- अंपायर-स्कोरर की मैच फीस भी बढ़ाई आरसीए ने
- अब 2000 रुपए की जगह 3000 रु प्रतिदिन मिलेंगे
- दो पूर्व अंपायर को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी
- पिछले दिनों इन दोनों अंपायर का हो गया था निधन

एडहॉक कमेटी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने का अहम फैसला भी लिया है. आरसीए घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी. प्रत्येक आयु वर्ग के एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा, इनमें महिला व पुरुष खिलाड़ी दोनों को शामिल किया जाएगा. जल्दी ही सम्मान कार्यक्रम की तारीख तय की जाएगी और खिलाड़ियों के चयन के लिए एक समिति भी गठित की जाएगी.