जयपुर: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया हैं. केंद्रीय बजट पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की प्रतिक्रिया सामने आई है. टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार को बचाने और जनता को बहलाने वाला बजट है. बजट का एकमात्र विज़न सरकार को बचाना है. इसके लिए बजट में 41,000 करोड़ सरकार के सहयोगी प्रदेशों को दिए गए हैं. जो कि अन्य राज्यों के हितों पर कुठाराघात है.
टीकाराम जूली ने कहा कि जबकि डबल इंजन सरकार की दुहाई देने वाले राजस्थान को बजट में सिर्फ आश्वासन का सब्जबाग देखने को मिला है. बजट में राजस्थान को कुछ नहीं दिया गया. पहले गुजरात पर फोकस हुआ करता था लेकिन अब तीन राज्यों पर फोकस है. राजस्थान ने दो बार 25-25 सांसद दिए. इस बार भी 14 सांसद दिए, लेकिन फिर भी राजस्थान को कोई सौगात नहीं मिली.
#Jaipur: केंद्रीय बजट पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की प्रतिक्रिया
— First India News (@1stIndiaNews) July 23, 2024
सरकार को बचाने और जनता को बहलाने वाला बजट-जूली, बजट का एकमात्र विज़न सरकार को बचाना है-जूली, इसके लिए बजट में...#RajasthanWithFirstIndia #UnionBudget2024 @TikaRamJullyINC @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/CuR7nxM30J
कांग्रेस विधायक रफीक खान आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में राजस्थान को कुछ नहीं मिला. राजस्थान के उद्योग धंधों को सांस नहीं मिली. आम बजट पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने कहा कि बजट निराशाजनक है. युवा,किसान,मध्यम वर्ग निराश किया. गरीब के लिए बजट में कुछ खास नहीं है.