भीषण कटौती के बीच रिकॉर्ड तोड़ती बिजली डिमांड ! मई के दूसरे पखवाड़े में 500 लाख यूनिट बढ़ी आपूर्ति

भीषण कटौती के बीच रिकॉर्ड तोड़ती बिजली डिमांड ! मई के दूसरे पखवाड़े में 500 लाख यूनिट बढ़ी आपूर्ति

जयपुरः भीषण कटौती के बीच बिजली डिमांड रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर बड़ी खबर है कि कटौती के बावजूद मई के दूसरे पखवाड़े में 500 लाख यूनिट आपूर्ति बढ़ी है. 15 मई को जहां 3178 लाख यूनिट बिजली की जनता को सप्लाई की गई. जबकि 22 मई को फील्ड में 3575 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की गई. 

वो भी तब संभव हो सका है जब करीब 60 से 70 लाख यूनिट बिजली की कटौती हुई है. 1 दिन में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति का आंकड़ा 3715.87 लाख यूनिट है. ऐसे में अगर राजस्थान में गर्मी के तेवर लगातार तीखे रहे तो जल्द 4 सितंबर 2023 का ये रिकॉर्ड टूट सकता है. 

और नया रिकॉर्ड स्थापित हो सकता है. बता दें कि भीषण गर्मी के बीच बिजली की डिमांड लगातार बनी हुई है. ऐसे में बिजली की कटौती ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए है.