करौलीः करौली के सबसे बडे़ पांचना बांध से जल निकासी का रिकॉर्ड बन गया है. बांध तीन बार पूरा और फिर आधा भर जाए इतना गेट खोलकर जल निकासी की जा चुकी है. 24 वर्ष पहले बने बांध से पहली बार इतनी भारी मात्रा में जल निकासी की गई है.
पहली बार लगातार एक माह से बांध के गेट खुले हुए है. 8 अगस्त को बांध से शुरू की गई निकासी आज तक बरकरार है. ऐसे में पांचना बांध से अब तक 7268 MCFT पानी छोड़ा जा चुका है. बांध की कुल भराव क्षमता 2100 MCFT की तुलना में साढे़ तीन गुना पानी छोड़ा जा चुका है. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता मॉनिटरिंग कर रहे है.
बांध का वर्तमान जलस्तर है 258 मीटर और उच्चतम जल भराव क्षमता 258.62 मीटर है. पांचना बांध का पानी गंभीर नदी में होकर भरतपुर के घना तक पहुंचता है.
#Karauli: जिले के सबसे बडे़ पांचना बांध से जल निकासी का बना रिकॉर्ड
— First India News (@1stIndiaNews) September 8, 2024
बांध तीन बार पूरा और फिर आधा भर जाए इतना गेट खोलकर की जा चुकी जल निकासी, 24 वर्ष पहले बने बांध से पहली बार इतनी भारी...#RajasthanWithFirstIndia @DmKarauli pic.twitter.com/YeFlpmP7AK