रिकॉर्ड उत्पादन फिर भी दाम में बढ़ोतरी, सोयाबीन तेल दो हफ्ते के भीतर 30 फीसदी तक हो चुका महंगा

रिकॉर्ड उत्पादन फिर भी दाम में बढ़ोतरी, सोयाबीन तेल दो हफ्ते के भीतर 30 फीसदी तक हो चुका महंगा

जयपुरः देश में सोयाबीन, प्याज, खाद्य तेल, गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. लेकिन अति आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे है. रिकॉर्ड उत्पादन के बावजूद भी दाम में बढ़ोतरी हो रही है. सोयाबीन तेल दो हफ्ते के भीतर 30 फीसदी तक महंगा हो चुका है. प्याज के दामों में भी ढाई गुना तक बढ़ोतरी हो चुकी है. 

आटा पिछले 6 माह में 7 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है. 23-24 के सीजन में रिकॉर्ड 11.292 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ. सरकार ने किसानों को थोड़ी राहत दी, लेकिन मुनाफाखोरों ने बाजार में ज्यादा दाम बढ़ाए.