Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में 362 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में 362 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्लीः डिफेंस में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन नेवी ने 362 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 तय की गयी है. 

इंडियन नेवी ने आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 18,000 से 56,000 रुपये तक का वेतन दिया जाय़ेगा. 

भर्ती में अप्लाई करने के बाद सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें. सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवार का रिटर्न टेस्ट लिया जायेगा उसमें शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. जिसके लिए पहले से ही तिथि घोषित कर दी जायेगी. इसेक बाद इसमें फाइनल हुए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन किया जायेगा. जिसके बाद भर्ती की अंतिम और लास्ट मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाये.
होम पेज पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.