जयपुर : राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग में सदस्यों की भर्ती निकली है. जिला उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष-सदस्यों की भर्ती है. कुल 87 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा होगी.
इससे पहले साक्षात्कार के आधार पर नियुक्तियां होती थी. इस बार इन पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार और फिर मेरिट के आधार पर नियुक्तियां दी जाएगी.
राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में न्यायिक सदस्य सहित जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष पद पर रिटायर्ड डीजे की नियुक्ति होती है. लेकिन अब उन्हें भी लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
राज्य उपभोक्ता आयोग में न्यायिक सदस्य के लिए तीन पद, राज्य उपभोक्ता आयोग गैर न्यायिक सदस्य चार पद, जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष के 21 पदों सहित जिला आयोग सदस्य के 59 पदों पर नियुक्तियां होनी है. इसके लिए 26 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
#Jaipur: राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग में सदस्यों की भर्ती
— First India News (@1stIndiaNews) November 10, 2024
जिला उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष-सदस्यों की भर्ती, कुल 87 पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन, इन पदों पर भर्ती के लिए पहली बार.... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @vyaskamalkant pic.twitter.com/rzYd2VuUNb