पुलिस वार्डर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

पुलिस वार्डर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

नई दिल्लीः पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से 130 वार्डर/महिला वार्डर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रविवार 06 अगस्त से शुरू हो चुकी है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2023 तक है. 

उम्मीदवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. वहीं इसके साथ ही आयु सीमा की बात करें तो आवेदक के लिए 18 से 27 वर्ष के बीच का होना जरूरी हैं. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को छोड़कर सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 220 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. 

ऐसे करें आवेदनः 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
पश्चिम बंगाल का 2023 सुधारात्मक प्रशासन विभाग, सरकार में वार्डरों और महिला वार्डरों की भर्ती पर क्लिक करें.   
आवेदन पत्र को भरें.
सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड़ करें.