मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, BMC ने की लोगों से घर से न निकलने की अपील

मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, BMC ने की लोगों से घर से न निकलने की अपील

मुंबई: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है. BMC ने लोगों से घर से न निकलने की अपील है. आज मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में स्कूल बंद रहेंगे. भारी बारिश के कारण 50 उड़ानें भी रद्द की गई है. पुणे में भी आज बंद स्कूल रहेंगे.

मुंबई में भारी बारिश ने पूरे शहर में हाहाकार मचा दिया है. सड़क, गलियां नदी और नालों में बदल चुके हैं. मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलजमाव से स्थिति यह हो गई है कि लोगों की जान बचाने के लिए एनडीआरएफ के साथ सेना तक उतर आई है.

बता दें कि सोमवार को मुंबई में सुबह में 1 बजे से 7 बजे के बीच विभिन्न स्थानों पर छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई. जिसके चलते निचले इलाकों में कई जगह जलभराव हुआ. जिसके चलते मुंबई के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे है.

बारिश के चलते उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बाधित हो गई है. इतना ही नहीं सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों में अवकाश घोषित किए गए हैं. हर जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक, हर जगह बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं. फ्लाइट्स को भी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने में दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा.