राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हीटवेव का रेड अलर्ट, राज्यों के 50 से ज्यादा शहरों में 8वें दिन तापमान 43 डिग्री से ज्यादा

नई दिल्ली: राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए तेज लू का अलर्ट जारी किया. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, गुजरात, एमपी, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी लू का अलर्ट जारी किया. 

कश्मीर में भी कल इस गर्मी के सीजन की पहली हीटवेव चली. अलर्ट वाले राज्यों के 50 से ज्यादा शहरों में 8वें दिन तापमान 43 डिग्री से ज्यादा है. राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, यूपी, एमपी में 5 दिन और 44 डिग्री के पार तापमान रहेगा. 

पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना में 40 से 44 डिग्री के बीच पारा रहेगा. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश के चलते देखने को गर्मी से राहत मिल रही. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. उधर, नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया.