Jaipur News: SMS स्टेडियम के पास रेड थार का कहर; कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

Jaipur News: SMS स्टेडियम के पास रेड थार का कहर; कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

जयपुर : जयपुर में 'हिट एंड रन' का मामला सामने आया है, जिसमें एक की मौत हो गई है और एक घायल हो गया है. SMS स्टेडियम के पास रेड थार ने कई वाहनों को टक्कर मारी जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और एक युवती का पैर कट गया है. 

दुर्घटना में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. थार चालक गाड़ी समेत फरार हो गया है. थार के नम्बर 6888 बताए जा रहे हैं. पुलिस ने गाड़ी के मालिक को ट्रैस कर लिया है.