रीट पात्रता परीक्षा का आज दूसरा दिन; पुनाली में ब्राह्मण कैंडिडेट की जनेऊ उतरवाई, ब्राह्मण समाज में आक्रोश

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले में रीट परीक्षा के दूसरे दिन आज शुक्रवार को पुनाली परीक्षा केंद्र पर एक ब्राह्मण कैंडिडेट की जनेऊ उतरवाई गई. कैंडिडेट ने जनेऊ नहीं उतारने की मिन्नत भी की, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. इस घटना के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. जांच दल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. महिलाओं के दुपट्टे, धागे तक उतरवाए ओर काटे गए.  महारावल स्कूल में समय के बाद पहुंचने वाले 3 स्टूडेंट को एंट्री नहीं मिली. इसके बाद उन्हें निराश होकर जाना पड़ा. 

रीट परीक्षा को लेकर आज शुक्रवार को दूसरे दिन तड़के से ही स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पर पहुंचने लगे. सुबह  8 बजे से एग्जाम सेंटर में एंट्री शुरू हो गई. गेट पर तलाशी के दौरान महिला कैंडिडेट के दुपट्टे बाहर रखवाए गए. बालों में सादे रबड़ बैंड के अलावा बाल खुले लेकर ही एग्जाम में जाना पड़ा. वही स्वामी विवेकानंद कॉलेज पुनाली में कैंडिडेट हेमेंद्र कुमार जोशी के जनेऊ तक उतरवाई गई. स्टूडेंट ने जनेऊ नहीं उतारने की मिन्नत की. लेकिन एग्जाम में बैठने की मजबूरी में स्टूडेंट को जनेऊ उतारनी पड़ी और फिर एग्जाम में जाने दिया गया. 

वहीं कैंडिडेट की जनेऊ उतारवाने का मामला सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनेऊ ब्राह्मण समाज का संस्कार है. नकल का इससे कोई लेना देना नहीं है. सरकार ने भी जनेऊ उतरवाने के कोई आदेश नहीं दिए हैं.  बावजूद ब्राह्मण स्टूडेंट को जनेऊ उतरवाई. ये पूरी तरह से गलत है. जिले में आज दूसरे दिन 14 हजार 602 के केंडिडेट परीक्षा दे रहे है.