आज से दो दिन REET महाकुंभ, 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा

आज से दो दिन REET महाकुंभ, 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा

जयपुर: आज से दो दिन तक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET आयोजित होगी. 27 और 28 फरवरी को REET परीक्षा आयोजित होगी. राज्य के सभी जिलों में परीक्षा आयोजित होगी. 

27 फरवरी को पहले शिफ्ट में लेवल-1 और दूसरे शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा होगी. जबकि 28 फरवरी को केवल लेवल-2 की परीक्षा होगी. कुल 14 लाख 29 हजार 822 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. 27 फरवरी को पहले शिफ्ट में 4 लाख 61 हजार 321 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 

जबकि दूसरे शिफ्ट में 5 लाख 41 हजार 599 उम्मीदवार परीक्षा देंगे. 28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए राज्य भर में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.

 

बात राजधानी जयपुर की करे तो जयपुर 233 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम राजेश जाखड़ को बनाया कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है. मोबाइल नंबर- 9414674073 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकेगें. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0141-2209910 भी जारी किया गया है.

Advertisement