REET Mains Answer Key 2023: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, 22 मार्च तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

जयपुर: प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी 20 से 22 मार्च तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे. प्रत्येक आपत्ति पर उम्मीदवार को 100 रुपए का शुल्क देना होगा. 

वहीं उम्मीदवारों की आपत्ति के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. इसके बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. जिसमें मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी. आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए राजस्थान में 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती होनी है. थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कुल रिक्त पदों 48000 में से 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं. वहीं 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं.