भारत और कनाडा के रिश्तों में और बढ़ी तल्खी, 6 कनाडाई राजनयिकों को किया निष्कासित

भारत और कनाडा के रिश्तों में और बढ़ी तल्खी, 6 कनाडाई राजनयिकों को किया निष्कासित

नई दिल्लीः भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी और बढ़ गई है. भारत सरकार ने कनाडा में अपने हाई कमिश्नर, राजनयिकों और उच्च अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है. साथ ही भारत सरकार ने 6 कनाडाई राजनयिकों को भी निष्कासित किया है. 

इन्हें 19 अक्टूबर, 2024 को रात 11:59 तक भारत छोड़ना होगा. पूरा मामला आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड से जुड़ा है. रविवार को निज्जर की हत्या मामले में कनाडा सरकार ने एक बार फिर आरोप लगाया. 

कनाडा सरकार भारतीय उच्चायुक्त,राजनयिकों को मामले में संदिग्ध मान रही है. कनाडा सरकार की इस हरकत के बाद भारत ने जमकर लताड़ लगाई थी. विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार के आरोप बेतुके बताते हुए खारिज किए थे. MEA ने ट्रूडो का एजेंडा वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित बताया था.