नई दिल्लीः कच्चे तेल की कीमतों में राहत मिली है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी जारी है. कच्चे तेल के दाम 81 डॉलर के स्तर पर पहुंचे है. जो कि 7 दिन पहले तक 86 डॉलर प्रति बैरल दाम थे.
#Jaipur: कच्चे तेल की कीमतों में राहत !
— First India News (@1stIndiaNews) April 23, 2024
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी जारी, कच्चे तेल के दाम पहुंचे 81 डॉलर के स्तर पर, 7 दिन पहले तक 86 डॉलर प्रति...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @PetroleumMin @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/JWsqibQnwI
गर्मी की शुरुआत से दामों में वृद्धि शुरू हई थी. एक महीने में कच्चे तेल के दामों में $10 प्रति बैरल तक की वृद्धि हुई थी. लेकिन अब आंशिक राहत से तेल कंपनियों में हलचल कम हुई है. हालांकि इसका भारतीय बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.