कच्चे तेल की कीमतों में राहत ! तेल कंपनियों में हलचल हुई कम, जानें क्या है दाम

कच्चे तेल की कीमतों में राहत ! तेल कंपनियों में हलचल हुई कम, जानें क्या है दाम

नई दिल्लीः कच्चे तेल की कीमतों में राहत मिली है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी जारी है. कच्चे तेल के दाम  81 डॉलर के स्तर पर पहुंचे है. जो कि 7 दिन पहले तक 86 डॉलर प्रति बैरल दाम थे. 

गर्मी की शुरुआत से दामों में वृद्धि शुरू हई थी. एक महीने में कच्चे तेल के दामों में $10 प्रति बैरल तक की वृद्धि हुई थी. लेकिन अब आंशिक राहत से तेल कंपनियों में हलचल कम हुई है. हालांकि इसका भारतीय बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.