राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर, कल होने वाली भर्ती परीक्षाओं के परीक्षार्थी कर सकेंगे निशुल्क यात्रा

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर, कल होने वाली भर्ती परीक्षाओं के परीक्षार्थी कर सकेंगे निशुल्क यात्रा

जयपुर: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. कल होने वाली भर्ती परीक्षाओं के परीक्षार्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. अपने घर से परीक्षा स्थल तक रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. डिप्टी सीएम दीया कुमारी में इसको लेकर X पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के लिए निशुल्क यात्रा है. 

अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है. सभी अभ्यर्थी निःशुल्क यात्रा का लाभ प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त ID के आधार पर ले सकते हैं. परीक्षा के एक दिन पहले एवं एक दिन बाद तक लाभ ले सकेंगे. 

भाजपा सरकार के लिए प्रदेश के युवाओं का उज्ज्वल भविष्य प्राथमिकता है. साथ ही दीया कुमारी ने बाड़मेर की वर्षा जाखड़ को शुभकामनाएं दी. बायतु के गांव खोथो की ढाणी निवासी वर्षा का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ. कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई दी. बेटी वर्षा पर पूरे राजस्थान को गर्व है,आपको स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी.