विद्याधर नगर से आज की शाम की राहत भरी खबर, लेपर्ड को किया रेस्क्यू, नाहरगढ़ सेंचुरी में किया जाएगा रिलीज

जयपुरः जयपुर के विद्याधर नगर से लेपर्ड को रेस्क्यू कर लिया गया है. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने लेपर्ड का रेस्क्यू किया. विद्याधर नगर के सेक्टर-2 सेंट्रल स्पाइन में लेपर्ड का मूवमेंट था. ऐसे में लेपर्ड के मूवमेंट से हड़कंप मच गया. इस दौरान लेपर्ड ने  एक व्यक्ति पर हमला भी किया. हमले में लेपर्ड ने व्यक्ति के हाथ पर पंजा मारा. 

ऐसे में स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. और 6 घंटे बाद वन विभाग को लेपर्ड को रेस्क्यू करने में सफलता मिली. 

रेस्क्यू की गई मादा लेपर्ड करीब 3 साल की है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मादा लेपर्ड का मेडिकल मुआयना किया जा रहा है. कुछ देर में इस मादा लेपर्ड को नाहरगढ़ सेंचुरी में रिलीज किया जाएगा.