अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बच्चे का रेस्क्यू, बोरिंग की झिरी में गिरा था 5 वर्षीय बालक, सुरक्षित निकाला गया

अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बच्चे का रेस्क्यू, बोरिंग की झिरी में गिरा था 5 वर्षीय बालक, सुरक्षित निकाला गया

अलवर: अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बच्चे का रेस्क्यू किया गया. बच्चे को सुरक्षित निकाला गया. बोरिंग की झिरी में 5 वर्षीय बालक गिरा था. बालक करीब 20 फीट की गहराई पर अटका हुआ था. JCB की सहायता से बोरिंग के पास खुदाई कर बच्चा निकाला. कस्बे के कनवाड़ा मोड़ के पास की घटना है.

आपको बता दें कि बोरिंग की झिरी में गिरे बालक को सकुशल बाहर निकाला गया. ढ़ाई घंटे की मशक्कत के बाद बालक को सकुशल बाहर निकाला. 
108 एम्बुलेंस से बालक को अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मौजूद परिजन व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. एएसपी ग्रामीण ड़ॉ.प्रियंका,एसडीएम महोकम सिंह सिनसिनवार, डीएसपी कैलाश जिंदल सहित बड़ी संख्या में प्रशासन का जाप्ता मौजूद रहा. 

जानकारी के मुताबिक अलवर के लक्ष्मणगढ़ में  पांच वर्षीय बालक बोरिंग की झिरी में गिर गया था. सूचना मिलते ही SDM महोकम सिंह सिनसिनवार व DSP मौके पर पहुंचे. जेसीबी की सहायता से बोरिंग के पास खुदाई की गई. बालक लगभग 20 फीट की गहराई पर अटका हुआ है. मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे. कस्बे के कनवाड़ा मोड़ के पास की घटना बताई जा रही है.