रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ खत्म, कोलिहान माइंस हादसे में 14 लोगों को निकाला बाहर, 1 की मौत

खेतड़ीः खेतड़ी की कोलिहान माइंस में मंगलवार को हुए हादसे में फंसी 14 जिंदगियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है. और कुल चार चरणों में लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि हादसे में मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेन्द्र पांडे  की मौत हो गई है. जबकि दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ऐसे में सभी घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया है. जहां चिकित्सकों की देख रेख में उनका उपचार जारी है. जबकि हादसे में मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेन्द्र पांडे की मौत हुई है. बता दें कि पांडे कोलकाता विजिलेंस टीम में शामिल थे. लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद पांडे को नहीं बचाया जा सका. और उन्होंने जिंदगी और मौत की जंग के बच दम तोड़ दिया. 

हादसे में कुल चार चरणों में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जिसमें पहले चरण में एके शर्मा, प्रीतम सिंह, हंसराम को खदान से निकाला. दूसरे चरण में जीडी गुप्ता, एके बैरा, वनेंदू भंडारी,निरंजन साहू और भागीरथ सिंह को निकाला कोलिहान माइंस से सकुशल बाहर निकाला. तीसरे चरण में करण सिंह गहलोत और रमेश नारायण सिंह को बाहर निकाला गया. 

बता दें कि मंगलवार रात को 8.10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट गई थी. ऐसे में लिफ्ट में मौजूद वहीं फंस गए. हादसे के दौरान लिफ्ट में मौजूद कई लोग घायल हो गए है. इसके बाद 1875 फीट गहराई में फंसे 14 लोगों के लिए रात में दवाइयां-फूड पैकेट भेजे गए.