खेतड़ीः खेतड़ी की कोलिहान खदान में हुए हादसे के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. जिसमें बड़ी सफलता मिली है है. और अभी तक 8 लोगों को सकुशल बाहर निकाला जा चुका है. पहले 3 लोगों को बाहर निकाला गया था अब इसी क्रम में 5 और लोगों को खदान से बाहर निकाला गया. है. शेष फंसे लोगों को निकालने के प्रयास तेजी के साथ जारी है. SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. इसके साथ ही कल रात से ही मौके पर आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी डटे हुए है.
मामले को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा भी गंभीर नजर आ रहे है. उन्होंने घटना पर अपडेट लिया और कहा कि खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई. संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत, बचाव कार्य तेजी से संचालित करने, प्रभावितों को हरसंभव मदद, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है. मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ, खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं.
दरअसल हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे के दौरान लिफ्ट में मौजूद कई लोग घायल हो गए है. ऐसे में हादसे को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. प्रशासन ने अभी तक कुल 8 लोगों को बाहर निकाल लिया है. जबकि शेष फंसे लोगों को निकालने के प्रयास तेजी के साथ जारी है.
बता दें कि मंगलवार रात को 8.10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट गई थी. ऐसे में लिफ्ट में मौजूद वहीं फंस गए. इसके बाद 1875 फीट गहराई में फंसे 14 लोगों के लिए रात में दवाइयां-फूड पैकेट भेजे गए.