रेस्क्यू टीमों ने मशक्कत के बाद आखिर ढूंढ लिया चेतना को, अब कुछ देर में चेतना को लाया जाएगा बाहर

रेस्क्यू टीमों ने मशक्कत के बाद आखिर ढूंढ लिया चेतना को, अब कुछ देर में चेतना को लाया जाएगा बाहर

कोटपूतली: कोटपूतली के किरतपुरा में ऑपरेशन चेतना जारी है. रेस्क्यू टीमों ने मशक्कत के बाद आखिर चेतना को ढूंढ लिया है. अब कुछ देर में चेतना को बाहर लाया जाएगा. चेतना को बाहर लाते ही अस्पताल ले जाया जाएगा. 

कोटपूतली जिला अस्पताल BDM में चेतना को ले जाया जाएगा. मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है.