कोटपूतली: कोटपूतली के किरतपुरा में ऑपरेशन चेतना जारी है. रेस्क्यू टीमों ने मशक्कत के बाद आखिर चेतना को ढूंढ लिया है. अब कुछ देर में चेतना को बाहर लाया जाएगा. चेतना को बाहर लाते ही अस्पताल ले जाया जाएगा.
कोटपूतली जिला अस्पताल BDM में चेतना को ले जाया जाएगा. मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है.
कोटपूतली के किरतपुरा में 'ऑपरेशन चेतना'
— First India News (@1stIndiaNews) January 1, 2025
रेस्क्यू टीमों ने मशक्कत के बाद आखिर ढूंढ लिया चेतना को, अब कुछ देर में चेतना को लाया जाएगा बाहर...#Kotputli #RajasthanWithFirstIndia #KotputliBorewellAccident @DmKotputli_B @NDRFHQ @SDRFRaj @PoliceRajasthan pic.twitter.com/SjNq10EZse