कोटपूतली : कोटपूतली के किरतपुरा में ऑपरेशन चेतना जारी है. रेस्क्यू टीमों ने मशक्कत के बाद आखिर बोरवेल को ढूंढ लिया है. अब कभी भी चेतना को बाहर निकाला जा सकता है. जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, विधायक हंसराज पटेल, ADM ओमप्रकाश सहारण, SDM बृजेश चौधरी, NDRF इंचार्ज योगेश मीणा और ASI महावीर सिंह मौके पर मौजूद हैं. जिला कलक्टर परिजनों से मुलाकात करेंगी.
आपको बता दें कि बुधवार को भी कोटपूतली के कीरतपुरा गांव में 3 साल की मासूम चेतना को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन और NDRF-SDRF की टीमें बच्ची तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक के सारे प्लान फेल साबित हुए हैं. इधर, मासूम के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है, अब तो आंसू सूखते जा रहे हैं. इस हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे अधिक संसाधन उपयोग करने के बावजूद भी नतीजा शिफर ही रहा है.
बताया जा रहा है कि अब तक जितने भी बोरवेल हादसे हुए हैं सबसे अधिक संसाधन कोटपूतली बोरवेल हादसे में उपयोग लिए जा चुके हैं जिसमें 3 जेसीबी मशीन, दो पाइलिंग मशीन, 2 क्रेन, 10 ट्रैक्टर सहित आदि मशीनरी का उपयोग किया जा चुका है, लेकिन अभी तक भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार NDRF और प्रशासन के हाथ खाली हैं और किसी के पास इस बात का जवाब नहीं है कि कब तक यह ऑपरेशन कंप्लीट कर लिया जाएगा.
कोटपूतली के किरतपुरा में 'ऑपरेशन चेतना'
— First India News (@1stIndiaNews) January 1, 2025
रेस्क्यू टीमों ने मशक्कत के बाद आखिर ढूंढ लिया बोरवेल, अब कभी भी निकाला जा सकता चेतना को बाहर...#RajasthanWithFirstIndia #KotputliBorewellAccident @DmKotputli_B @NDRFHQ @SDRFRaj @PoliceRajasthan pic.twitter.com/on1qrOPDDl