जयपुर: शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 का परिणाम जारी कर दिया गया. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परिणाम जारी किया गया. बोर्ड ने SST सब्जेक्ट के 4172 हजार पदों के लिए कुल दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया.
#Jaipur: शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 का परिणाम जारी
— First India News (@1stIndiaNews) June 2, 2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किया गया परिणाम, बोर्ड ने SST सब्जेक्ट के 4172 हजार पदों के लिए कुल दोगुना अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट...#RajasthanWithFirstIndia #REETLevel2 #REETMains @rajeduofficial… pic.twitter.com/UrFUPks0V2
3593 अभ्यर्थियों नॉन टीएसपी जबकि 658 अभ्यर्थियों टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी. 7 सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की संभावना जताई जा रही है. शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को ही जारी किया.