6 हजार करोड़ के पार पहुंचा परिवहन विभाग का राजस्व, लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अब इतने करोड़ शेष

जयपुरः परिवहन विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्व लक्ष्य को लेकर दौड़ में लगा विभाग अब इस मामले में 6 हजार करोड़ के पार पहुंचा गया है. राजस्व 6 हजार करोड़ के पार तक विभाग के खाते में जुड़ चुका है. 

अभी तक विभाग को कुल 6224 करोड़ का राजस्व मिल चुका है. अब विभाग को राजस्व लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 876 करोड़ रुपए अर्जित करने है. ऐसे में अब अगले 12 दिनों में 876 करोड़ आएंगे तब राजस्व लक्ष्य पूरा हो पाएगा.