जयपुर : कृषि विपणन व बोर्ड की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. प्रमुख सचिव कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया ने बैठक ली उन्होंने कहा कि किसानों को हो रही परेशानियों को दूर करने का हर संभव प्रयास करें.
सभी खंडीय अधिकारी मंडियों का समय-समय पर निरीक्षण करें. मंडियों में ज्यादा से ज्यादा कृषि जींस की आवक आए इसका प्रयास हो. किसानों व व्यापारियों को ई-नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करें.
जिससे किसान को मंडी प्रांगण में अपना माल बेचने में परेशानी नहीं आए. कृषि उपज मंडी समितियों में सुरक्षा और सफाई व्यवस्था का ध्यान रखे. मंडी प्रांगण में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर निर्माण और पौधरोपण का विशेष ध्यान रखा जाए.
#Jaipur: कृषि विपणन व बोर्ड की योजनाओं की समीक्षा बैठक
— First India News (@1stIndiaNews) July 26, 2024
प्रमुख सचिव कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया ने ली बैठक, कहा-'किसानों को हो रही परेशानियों को दूर करने का हर संभव प्रयास करें...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/80yWw1C4HO