जयपुर: पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा बैठक आज सचिवालय में हुई, इस दौरान मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि कल हमारी बैठक है जिसमें हम निष्कर्ष पर आ जाएंगे. इसके बाद हम सीएम को रिपोर्ट देंगे.
आज खान विभाग में भीलवाड़ा के खान आवंटन के मुद्दे आए है और चिकित्सा से जुड़े इश्यू भी आए हैं. कुछ में हमने मामले डेफर किए है कुछ में और जानकारी लाने को कहा है. चिकित्सा विभाग का एक सरचार्ज का मुद्दा आया था. यह और इसके जैसे अन्य मुद्दे थे. जिसमें डॉक्यूमेंट और कुछ अन्य चीजों की जरूरत है. जिसे हमने मंगवाया है, ऐसे मामले डेफर किए हैं.
आशा है कि कल हम बैठकों का दौर समाप्त कर देंगे. हमें यह देखा कि दानदाताओं ने जिसने राशि दी है उनके नाम सरकारी भवन कर दिए है. साथ ही चुनाव से 6 माह पहले सब समाजों के नाम जमीन कर दी है क्योंकि चुनाव सिर पर आ रहे थे.
#Jaipur: पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा
— First India News (@1stIndiaNews) October 8, 2024
आज सचिवालय में हुई बैठक, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- 'चिकित्सा विभाग का एक सरचार्ज का आया था मुद्दा, यह और इसके जैसे...#RajasthanWithFirstIndia @GajendraKhimsar @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/n1fqDc04om