मुंबई : इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ (South) की फिल्में छाई हुई है जिसके चलते बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में अपना कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. कई दिनों से बॉलिवुड और साउथ के बीच एक जंग भी देखी जा रही है. इसी जंग में कूदते हुए अब रिचा चड्ढा (Richa Chadda) ने एक ऐसी बात कह दी है जो चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि रिचा बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में काम कर चुकी है.
साउथ फिल्मों की बात करते हुए रिचा (Richa) ने कहा कि उन्होंने टिकट के प्राइज और नंबर में अपना गणित सुधार लिया है. रिचा (Richa) ने कहा कि वहां फिल्मों के टिकट की कीमत 100 से 400 रूपए तक रखी जाती है जिससे फैंस क्लब यह फिल्में देखने जाते हैं. वहीं इसके उलट बॉलीवुड (Bollywood) में एक फिल्म की टिकट की कीमत 400 से ज्यादा होती है. जिससे फिल्म देखने कम लोग आते हैं.
आगे रिचा चड्ढा (Richa Chadda) यह कहती नजर आई कि अगर फिल्मों को चलाना है तो यह जरूरी है कि उसके प्राइज पर ध्यान दिया जाए. एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जल्दी ओटीटी पर भी रिलीज होगी. इसके लीड रोल काफी खुश थे, लेकिन जब पहले दिन का कलेक्शन सामने आया तो वह हीरो की फीस का एक तिहाई भी नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर इंडस्ट्री को जिंदा रखना है तो कुछ समझदार लोगों को जिम्मेदारी समझनी होगी.
बता दें कि इस समय बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर साउथ की फिल्में आरआरआर (RRR) और उसके बाद केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) धमाल मचाती दिख रही है. हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जयेश भाई जोरदार (Jayesh Bhai Jordaar) रिलीज हो गई है और अब इस फिल्म के कलेक्शन का इंतजार किया जा रहा है. यह देखने वाली बात होगी कि फिल्म पहले दिन क्या कमाल दिखाती है.