राइजिंग राजस्थान: कृषि विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण MoU की घोषणा, 57,340 करोड़ रुपए निवेश के हुए MoU

राइजिंग राजस्थान: कृषि विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण MoU की घोषणा, 57,340 करोड़ रुपए निवेश के हुए MoU

जयपुर: राजस्थान में कृषि और संबद्ध विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनका कुल निवेश 57,340 करोड़ रुपये है. अब तक कुल 2490 करोड़ रुपये के MoU किए गए हैं, जिनमें कृषि विपणन, उद्यानिकी और अन्य क्षेत्रों में विकास के लिए कई योजनाएं शामिल हैं.

मुख्य बिंदु:

कृषि विपणन में बड़ी छलांग: सबसे अधिक 2333 MoU कृषि विपणन क्षेत्र में किए गए हैं, जिनकी कुल लागत 45,489 करोड़ रुपये है.

उद्यानिकी और कृषि विभाग: इसके बाद उद्यानिकी क्षेत्र में 8835 करोड़ रुपये के 121 MoU पर हस्ताक्षर किए गए, जबकि कृषि विभाग में 2757 करोड़ रुपये के 23 MoU किए गए हैं.

विशेष प्रोजेक्ट्स: बीज निगम में 119 करोड़ रुपये के 4 MoU और जैविक प्रमाणीकरण संस्था में 148 करोड़ रुपये के 9 MoU भी किए गए हैं.

यह पहल राज्य में कृषि क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि और राज्य के कृषि बुनियादी ढांचे में सुधार होगा.