जयपुर : राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट- 2024 समिट में 23 हजार करोड़ के MoU साइन होंगे. इस समिट को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर रही है.
एजुकेशन का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए MoU महत्वपूर्ण हैं. शिक्षा के क्षेत्र में निवेश प्रदेश के विकास को ऊंचाई प्रदान करेगा. प्रदेश में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू कर दिया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में आज करोड़ों के MoU साइन किए गए हैं.
राजस्थान में हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश में डिजिटल शिक्षा पर आधारित नवाचार किए जा रहे हैं. शिक्षा प्रत्येक जीवन का आधार है. शिक्षा के बल पर ही हम विकास के नए आयाम विकसित कर सकते हैं. राजस्थान राइजिंग की सफलता में प्री समिट का विशेष योगदान रहेगा.
#Jaipur: राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट- 2024
— First India News (@1stIndiaNews) November 6, 2024
समिट में 23 हजार करोड़ के MoU होंगे साइन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समिट को कर रहे संबोधित, कहा- 'सरकार शिक्षा के...#RisingRajasthan #EducationSummit2024 #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @RajGovOfficial pic.twitter.com/vKMHRFmwXI