जयपुर: राइजिंग राजस्थान आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट के दौरान मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि साढ़े 5 हजार करोड़ के MoU साइन हुए. आईटी क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जिससे कोई क्षेत्र अछूता नहीं है.
सभी क्षेत्रों को जोड़ने-बेहतर करने वाला आईटी क्षेत्र है. भविष्य में देश-दुनिया को आगे ले जाने का माध्यम आईटी है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि AI और aspirational की ताकत से भारत प्रगति कर सकता है.
कोविड के बाद आईटी में प्रगति आई है. युवाओं के पास आइडिया है, प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है. AI बेस्ड टेक्नोलॉजी से ट्रैफिक मैनेजमेंट करेंगे तो काफी पारदर्शिता आएगी. केवल VIP के लिए नहीं बीज से लेकर मार्केट तक प्रोडक्शन ज्यादा होगा.
इस बदलती दुनिया में भारत की अहमियत 10 साल में हुई. हम जब अलग अलग देशों में गए तो भारत की जो पहचान हुई वो कभी नहीं हुई है. राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार के लिए काम करेंगे हमारा संकल्प MoU को धरातल पर लाने का है.
हमारा संकल्प है रोजगार उपलब्ध करवाने का है. सबसे शांति प्रिय देश भारत है और पीसफुल प्रदेश राजस्थान है. यहां लेबर यूनियन की प्रॉब्लम नहीं है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर है राजस्थान में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लगा सकते है.
कम्युनिकेशन लाइन अच्छी है. 365 दिन में से 320 दिन यहां खुला मौसम रहता है. दूसरे नंबर पर राजस्थान का रेल नेटवर्क है. तीसरे नंबर पर हमारे राजस्थान का रोड नेटवर्क है.