राइजिंग राजस्थान प्री समिट शुरू, कृषि एवं संबद्ध विभागों के 860 निवेशकों से प्राप्त हुए MoU

राइजिंग राजस्थान प्री समिट शुरू, कृषि एवं संबद्ध विभागों के 860 निवेशकों से प्राप्त हुए MoU

जयपुर: राइजिंग राजस्थान प्री समिट शुरू हो गई है. कृषि और संबद्ध विभागों की प्री समिट हो रही है. कृषि एवं संबद्ध विभागों ने करीब 19 हजार करोड़ के MoU किए हैं.

कृषि एवं संबद्ध विभागों के 860 निवेशकों से MoU प्राप्त हुए हैं. 19382 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश के MoU प्राप्त हो चुके हैं. कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत भी मौजूद हैं.

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, सचिव पशुपालन डॉ.समित शर्मा, सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजल विशाल, RCDF की MD श्रुति भारद्वाज, नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष मनीष शाह, मस्टर्ड ऑयल प्रोडक्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव अनिल भी मौजूद है.

समिट में दो सत्रों में किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें नई तकनीक से जोड़ने पर बातचीत होगी.