जयपुर: कृषि एवं संबद्ध विभागों की राइजिंग राजस्थान प्री समिट 24 अक्टूबर को होगी. अब तक विभाग को 17754 करोड़ से ज्यादा निवेश MoU प्राप्त हो चुके है. 527 निवेशकों के MoU प्राप्त हो चुके हैं.
कृषि विपणन के 486, कृषि के 23, उद्यानिकी के 122, पशुपालन के 3, मत्स्य विभाग के 2 , राजस्थान जैविक प्रमाणीकरण संस्था के 9 और राजस्थान राज्य बीज निगम के 4 निवेशकों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. प्री समिट की तैयारी बैठक में सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने जानकारी दी है.
#Jaipur: कृषि विभाग से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 18, 2024
कृषि एवं संबद्ध विभागों की राइजिंग राजस्थान प्री समिट 24 अक्टूबर को, अब तक विभाग को 17754 करोड़ से ज्यादा निवेश MoU प्राप्त हो...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/plX9VVS5Le