जयपुर : माइंस विभाग का राइजिंग राजस्थान प्री समिट 8 नवंबर को होगा. निवेश MOU के साथ ही प्रदेश के माइनिंग क्षेत्र के समग्र विकास पर मंथन होगा. राजस्थान की अर्थव्यवस्था का मुख्य प्रेरक प्रदेश की खनिज संपदा थीम आधारित प्री समिट होगा.
खनन क्षेत्र के अब तक 70 हजार करोड़ से अधिक के MOU संपन्न हो गए हैं. माइंस, पेट्रोलियम, सीजीडी गैस, रिफाइनरी से संबंधित ज्ञानवर्द्धक सामग्री प्रदर्शित होगी.
#Jaipur: माइंस विभाग का राइजिंग राजस्थान प्री समिट 8 नवंबर को
— First India News (@1stIndiaNews) November 6, 2024
निवेश MOU के साथ ही प्रदेश के माइनिंग क्षेत्र के समग्र विकास पर होगा मंथन, राजस्थान की अर्थव्यवस्था का मुख्य प्रेरक.... #RajasthanGovrnment #MinesDepartment #RisingRajasthan @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/ZoDHcDgoOk