जयपुर: राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग को आगामी 3 मुकाबलों के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि, नियमित कप्तान संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे और वह बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.
इस बदलाव से यह साफ हो गया है कि रियान पराग को कप्तानी का मौका दिया गया है, लेकिन संजू सैमसन की मौजूदगी टीम के लिए महत्वपूर्ण बनी रहेगी. यह निर्णय टीम की रणनीतिक जरूरतों के तहत लिया गया है, और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दिलचस्प बदलाव हो सकता है. आपको बता दें कि रियान पराग राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान होंगे. शुरुआती तीन मुकाबलों में रियान कप्तानी करेंगे.
नियमित कप्तान संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे. संजू बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा रहेंगे. NCA से अभी तक संजू सैमसन को NOC नहीं मिली. संजू NOC मिलने के बाद ही विकेटकीपिंग कर सकेंगे. ऐसे में शुरुआती 3 मैचों के लिए बतौर बल्लेबाज टीम में रहेंगे. पिछले माह उंगली की सर्जरी करने के बाद NCA में संजू रिहैब से गुजर रहे. 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स का सफर शुरू होगा. हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान का पहला मुकाबला होगा.
राजस्थान रॉयल्स से इस वक्त की बड़ी खबर:
-रियान पराग होंगे राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान
-शुरुआती तीन मुकाबलों में कप्तानी करेंगे रियान
-नियमित कप्तान संजू सैमसन भी बने रहेंगे टीम का हिस्सा
-बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा रहेंगे संजू
-NCA से अभी तक संजू सैमसन को नहीं मिली NOC
-NOC मिलने के बाद ही विकेटकीपिंग कर सकेंगे संजू
-ऐसे में शुरुआती 3 मैचों के लिए बतौर बल्लेबाज टीम में रहेंगे
-पिछले माह उंगली की सर्जरी करने के बाद NCA में रिहैब से गुजर रहे संजू
-23 मार्च को शुरू होगा राजस्थान रॉयल्स का सफर
-हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा राजस्थान का पहला मुकाबला