उत्तराखंडः उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया. हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. ऐसे में मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर जबकि सात यात्री घायल बताया जा रहे है. सूचना पर एनडीआरएफ के साथ सिविल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. और यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया. वाहन में 15 से 16 यात्रियों के होने की बात कही जा रही है.