कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ सड़क हादसा, सचिन पायलट ने जताया शोक

कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ सड़क हादसा, सचिन पायलट ने जताया शोक

कोटा: कोटा के इटावा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. 1 घायल घायल हो गया. वहीं अब हादसे पर सचिन पायलट ने शोक जताया है. हादसे में कई लोगों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. 

अज्ञात वाहन ने चौपहिया वाहन को टक्कर मारी. बुढ़ादित थाना क्षेत्र में चंबल पुल के पास हादसा हुआ. सुरेश सोनी,गीता सोनी,अनिल के रूप में शिनाख्त हुई. इंदौर से गोद भराई कर करौली वापस लौट रहे थे. बुढ़ादीत थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई.