रोड मैप फॉर अर्बन लोकल बॉडीज-ए वर्कशॉप, विकसित राजस्थान 2047 को लेकर फर्स्ट इंडिया न्यूज का नवाचार

रोड मैप फॉर अर्बन लोकल बॉडीज-ए वर्कशॉप, विकसित राजस्थान 2047 को लेकर फर्स्ट इंडिया न्यूज का नवाचार

जयपुर: विकसित राजस्थान-2047 को लेकर फर्स्ट इंडिया की पहल पर "रोड मैप फॉर अर्बन लोकल बॉडीज-ए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. होटल क्लार्क्स आमेर में वर्कशॉप आयोजित हो रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा वर्कशॉप की अध्यक्षता कर रहे है. कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद हैं.

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, प्रमुख सचिव UDH टी रविकांत मौजूद  है. फर्स्ट इंडिया चेयरमैन डॉ.जगदीश चंद्र मंच पर मौजूद है. फर्स्ट इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा मंच पर मौजूद है. फर्स्ट इंडिया के डायरेक्टर वीरेन्द्र चौधरी मंच पर मौजूद है. मुख्य सचिव सुधांश पंत, यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव टी.रविकांत, जेडीए आयुक्त मंजू राजपाल, राज.हाउसिंग बोर्ड आयुक्त इंद्रजीत सिंह, DLB डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला, ग्रेटर निगम आयुक्त रूक्मणी रियार मौजूद रहेंगी. कार्यशाला में होने वाले दो सत्रों में शहरी बुनियादी ढांचे पर गहन चर्चा होगी. 

कार्यशाला में मेट्रो सिस्टम, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और टनल को लेकर चर्चा होगी. सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में पानी और बिजली प्रबंधन पर भी मंथन होगा. आवास विकास, सड़कों, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज और सीवरेज जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. नगरपालिका सेवाओं को बढ़ाने को लेकर भी कार्यशाला में चर्चा होगी. इसके अलावा कनेक्टिविटी और मास्टर प्लानिंग में सार्वजनिक परिवहन, यातायात, पार्किंग समाधान और भविष्य की शहरी विकास की योजनाएं पर परिचर्चा होगी.